सेंट कबीर पब्लिक हाई स्कूल चगरां में वैसाखी का त्योहार मनाया गया

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। सेंट कबीर पब्लिक हाई स्कूल चगरां में वैसाखी का त्योहार बड़े ही उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. अशीश सरीन जी तथा उनकी बेटी तलिशका जी ने शिरकत की। डॉ.सरीन जी सेंट कबीर स्कूल के एम.डी होने के साथ-साथ हिज़ एण्ड एक्सीलैंट स्कूल होशियारपुर के एम.डी.भी हैं। सबसे पहले प्रोग्राम की शुरूआत मैडम ईशा लोधी ने अपनी अंग्रेज़ी स्पीच से की। उन्होंने अंग्रेज़ी माध्यम द्वारा वैसाखी के त्योहार के बारे में बताया। इसके बादी नर्सरी से लेकर दसवीं कक्षा तक के बच्चें ने अलग-अलग आइटमों द्वारा शिरकत की।

Advertisements

इस में प्री-नर्सरी, नर्सरी के बच्चों ने ग्रुप डांस, 5वीं तथा 6वीं कक्षा की लड़कियों ने पंजाबी सभ्याचार को दर्शाता भांगड़ा पेश किया। उसके बाद पहली तथा दूसरी कक्षा के बच्चों ने रंगले पंजाब पर भंगड़ा डाला। अगली आईटम दसवीं कक्षा की लड़की पलक ने पंजाबी सभ्याचार को दर्शाता गीत गाया। इसके उपरांत श्रीमति सुरजीत कौर ने बच्चें को वैसाखी के इतिहास से अवगत् करवाया जिसमें उन्होंने बच्चों को बताया कि इस समय गेहूं की कटाई शुरू हो जाती है। किसान जल्दी -जल्दी अपनी फसल संभाल कर मेले जाने की तैयारी करता है।

इस समय किसानों में उत्साह देखने वाला होता है। उन्होंने बच्चों को बताया कि इस त्योहार का सम्बन्ध सिक्ख इतिहास के साथ बहुत ही गहरा तथा न टूटने वाला है। इस दिन सन् 1699 ई. को श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी ने आनन्दपुर साहिब में खालसा पंथ की सिरजना की थी। उन्होंने पांच प्यारों को अमृत की दात बख्शिश की  तथा खुद भी उनसे अमृत की दात प्राप्त की थी। इस अवसर पर 5वीं कक्षा में पहले तथा दूसरे स्थान पर आई छात्राओं अर्शदीप कौर को 92 प्रतिशत तथा तरनप्रीत कौर को 91 प्रतिशत अंक लेकर पास होने पर सम्मानित भी किया गया। इस के बाद डॉ. अशीश सरीन जी ने बच्चों को भी सम्बोधन किया, बचों का मनोबल बढ़ाया तथा उनकी सराहना की तथा बच्चों को उत्साहित किया। 

इसके बाद 10वीं कक्षा की छात्राओं द्वारा गिद्दा पेश किया गया तथा 10वीं कक्षा के लड़कों द्वारा पंजाबी सभ्याचार को दर्शाता भांगड़ा पेश किया गया। इस अवसर पर समूह स्टाफ द्वारा स्कूल को बहुत ही बढि़या ढंग के साथ सजाया गया जिसमें चरखे, पक्खिया, छज्ज, घड़े तथा गड्डों पर गेहूं लाद कर पंजाबी सभ्याचार की झलक पेश की गई। इस अवसर पर डॉ. अशीश सरीन जी, उनकी बेटी तनिश्का, प्रिं. राकेश भसील जी, सीमा देवी, परमजीत कौर, सुरजीत कौर, नरिन्द्र कौर कैंथ, संदीप कौर, ईशा लोधी, मनजीत कौर, सीमा, मैडम गुरप्रीत, मैडम ज्योति, मैडम रेखा, जसविन्दर कौर, मनीशा देवी, लवप्रीत, मन्नू जमाल, सुरिन्दर सिंह आदि सभी मैंबर उपस्थित थे। अंत में प्रिंसीपल  जी ने आये हुये गणमान्य व्यक्तियों का तह दिल से धन्यवद किया।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here