जैम्स कैम्ब्रिज स्कूल के छात्रों ने सीमा सुरक्षा बल सडक़ा कलां के प्रशिक्षण केंद्र का किया दौरा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जैम्स कैम्ब्रिज इण्टरनैशनल स्कूल के छात्रों ने सीमा सुरक्षा बल के खडक़ा कलां स्थित प्रशिक्षण केन्द्र का दौरा किया। यह जानकारी देते हुए स्कूल प्रिंसीपल शरत कुमार सिंह ने बताया कि आठवीं कक्षा के छात्रों को सीमा सुरक्षा बल के खडक़ा कलां होशियारपुर स्थित प्रशिक्षण केन्द्र ले जाया गया। वहां छात्रों ने सीमा सुरक्षा बल के इतिहास तथा महत्व की जानकारी देती डाक्युमैन्ट्री देखी। सीमा सुरक्षा बल के अफसरों ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए सीमा सुरक्षा बल में भर्ती का मार्गदर्शन किया तथा प्रशिक्षण केन्द्र में दी जाने वाली ट्रेनिंग के बारे में विस्तार से समझाया।

Advertisements

उसके बाद छात्रों को परेड गराउंड में ले जाया गया जहाँ उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे जवानों की अदभुत परेड देखी। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही लड़कियों ने भी सशस्त्र बलों में इस्तेमाल होने वाले हथियारों के साथ कई तरह के करतब दिखाए। अफसरों ने छात्रों को सशस्त्र बलों में इस्तेमाल होने वाले हथियारों की शिक्षाप्रद जानकारी दी। वासल एजुकेशनल सोसाइटी के चैयरमैन संजीव वासल तथा सी.ई.ओ राघव वासल ने बताया कि इस दौरे से छात्र बहुत खुश तथा उत्साहित दिखे। इससे छात्रों को सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान तथा सेवा का रूझान बढ़ेगा एवं वे खुद भी सेहतमंद शरीर तथा अच्छे स्वस्थ के प्रति सजग रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here