स्कूल जहान खेलां में रियात एंड बाहरा बीएससी नर्सिंग के विद्यार्थियों ने दौरा किया

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। जे.एस.एस. आशा किरन स्कूल जहान खेलां में रियात एंड बाहरा बी.एस.सी. नर्सिंग होशियारपुर के विद्यार्थियों ने दौरा किया। उनके साथ प्रो. मनप्रीत कौर और प्रो. कंचन जी थे। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के पूर्व प्रधान स.मलकीत सिंह महेड़ू जी ने बी.एस.सी. नर्सिंग के 40 विद्यार्थियों तथा अध्यापकों का स्वागत किया तथा स्कूल के इतिहास की जानकारी दी। प्रिंसीपल शैली शर्मा ने स्कूल की गतिविधियों की जानकारी दी। कोर्स कोआर्डिनेटर बरिन्दर कुमार जी ने जे.एस.एस. आशा किरन टीचजऱ् टेªनिंग इंस्टीचियूट की तथा डिप्लोमा इन स्पैशल ऐजुकेशन के बारे में जानकारी दी। स्पैशल बच्चों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किया।  

Advertisements

इस अवसर पर रियात एंड बाहरा के बी.एस.सी. नर्सिंग के विद्यार्थियों ने जे.एस.एस. किरन स्पैशल स्कूल को दो छत्त वाले पंखे भेंट किये। आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के वित्त सचिव हरीश ठाकुर जी ने विद्यार्थियों तथा अध्यापकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर राम आसारा जी, हरमेश तलवाड़ जी, स्कूल का स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here