संघर्ष कमेटी ने पंजाब सरकार द्वारा बिजली कुनैक्शन की सिक्योरिटी बढ़ाने के विरोध में जताया रोष

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। जि़ला संघर्ष कमेटी की बैठक में पंजाब सरकार द्वारा रिहायशी बिजली कुनैक्शन की सिक्योरिटी 1350 से बढ़ाकर 2290 और कमर्शियल के कुनैक्शन की 2400 से बढक़ार 4700 रूपए किए जाने पर विरोध जताया गया। इस अवसर पर जि़ला अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने कहा कि एक तरफ तो 300 यूनिट के प्रति महीना पंजाब सरकार ने माफ किये हुये हैं और दूसरी तरफ गरीब जनता से दोगुनी सिक्योरिटी बढ़ाकर घिनौना मज़ाक किया जा रहा है।

Advertisements

कर्मवीर बाली ने कहा कि इससे पंजाब सरकार की नीयत का पता चलता है और असली चेहरा सामने आना शुरू हो गया है। कर्मवीर बाली ने कहा कि क्या बिजली के 300 युनिट प्रति महीना जो माफ किये गये हैं सिक्योरिटी बढ़ा कर उसकी भरपाई की जा रही है। कर्मवीर बाली ने कहा कि बढ़ाई गई सिक्योरिटी की दरें वापिस ली जायें और पहली दरें लागू की जायें। इसकी भरपाई उन लोगों से की जाये जो करोड़ों के सरकारी बिल नही दे रहे, गरीबों को छूट दी जाये। इस अवसर पर धर्मवीर, सुमित शाने, अमर, ध्याना, किशोर कुमार, सन्ता आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here