टौणी देवी स्कूल के विकास के लिए मंजीत सिंह  ने दिया 31 हजार रुपए का दान

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा । आज के समय में ज्यादातर लोग जहाँ  पैसों के बल पर संपत्ति जोड़ने में लग जाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने अतीत को नहीं भूलते और हमेशा दूसरों के लिए जीते हैं। इसी तरह की मानवता की मिसाल टौणी देवी  में देखने को मिली जब गाँव शाहनी  के   मंजीत सिंह जोकि  दिल्ली में ट्रांसपोर्टर हैं  राजकीय उत्कृष्ट  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी  के विकास के लिए 31 हज़ार रूपए दान देने पहुंचे। 

Advertisements

उनका कहना था कि पाठशाला में कार्यरत प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा और उनकी टीम द्वारा पाठशाला में करवाए जा रहे कार्य को देख कर और विशेष कर सतीश राणा की प्रेरणा से पत्नी सुनीता देवी जोकि स्वंय पाठशाला में प्रशिक्षित स्नातक कला  के पद पर कार्यरत  हैं और अपने पिता  अमर सिंह और माता ज्ञान देवी  से सलाह लेकर ही राशि दान की है।  उन्होंने उम्मीद जताई कि मन में जो गरीब बच्चों के लिए  बेहतर स्वास्थ तथा शिक्षा का शुरू से भाव रहा है, उक्त राशि सहयोग के रूप में कारगर बनेगी तथा उनका भविष्य उज्जवल होगा। प्रधानाचार्य ने  समस्त बच्चों ,अध्यापकों, अभिभावकों एवम पाठशाला प्रबंधन समिति की  ओर से इस अमूल्य योगदान के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here