संजय चौहान ने टौणी देवी स्कूल को दिया 8 हजार का उपहार

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़)। रिपोर्ट: रजनीश शर्मा । स्वर्ण जयंती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (उत्कृष्ट) टौणी देवी न केवल हमीरपुर जिले में अपितु हिमाचल प्रदेश में बास्केट बाल व् अन्य खेल गतिविधियों के लिए विख्यात है। यहां के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमीरपुर और प्रदेश का नाम रोशन किया है और इन प्रतिभाभान खिलाडियों को जहाँ जहाँ शारीरिक प्रवक्ता संजय कुमार का उचित मार्गदर्शन मिला रहा है वहीँ कुछ पुराने खिलाडिय़ों ने भी इन्हें तराशने में अपना भरपूर सहयोग दिया है और इसमें एक प्रमुख नाम संजय चौहान का है जो पाठशाला प्रबंधन समिति के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं।

Advertisements

जिन्होंने बास्केटबाल में राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लिया था और अब उनका बेटा आदित्य चौहान ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधत्व किया बेटे की इसी उपलब्धि के चलते उन्होंने खिलाडिय़ों द्वारा अपनी मेहनत से अर्जित किये हुए स्मृति चिन्हों को सहेजने के लिए 8000 की शो केस पाठशाला को उपहार स्वरुप प्रदान की प्रधानाचार्य रजनीश रांगड़ा ने इसके लिए उनका धन्यवाद किया है ।प्रिंसिपल रजनीश रांगड़ा के मुताबिक बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ( उत्कृष्ट) टौणी देवी प्रबंधन समिति की आम सभा आयोजित की जा रही है यह आम सभा 11 बजे पाठशाला में होगी जिसमें नयी समिति का गठन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here