जैम्स कैम्ब्रिज स्कूल द्वारा अभिभावकों व छठीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए साइबर वर्कशाप का किया आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। आज के डिजिटल युग में इंटरनैट तथा कम्पयूटर के उपयोग को बहुत बढ़ावा मिला है। वर्चुअल दुनिया के बढ़ते दायरे में डिजिटल सुरक्षा सबसे अहम है। जब बच्चे कम्पयूटर, मोबाइल तथा इंटरनैट का उपयोग करने लगे तब उन्हें साइबर सेफटी, साइबर एथिक्स तथा साइबर सिक्योरिटी के बारे में विस्तार से जानकारी देने की ज़रुरत होती है। बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों को भी साइबर क्राइम के युग में डिजिटल सुरक्षा की जानकारी देने की भी बहुत आवश्कता है इसी के मद्धेनजऱ जैम्स कैम्ब्रिज इंटरनैशनल स्कूल, होशियारपुर में सभी अभिभावकों के लिए अलग तथा कक्षा छठीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए साइबर वर्कशाप का आयोजन किया गया।
वर्कशाप में जानकारी साइबर जगत में विख्यात साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ डा. रक्षित टंडन ने दी। रक्षित टंडन इंटरनैट एंड मोबाइल एसोसिएशन आफ इंडिया के साइबर सिक्योरिटी कंसल्टैंट, नैशनल साइबर के एडवाइसरी मैम्बर पुलिस रिर्सच एवं साइबर क्राईम के रिसार्स पर्सन भी हैं। उन्होंने बच्चों तथा को इंटरनैट, मोबाइल एप्स, गलत वैबसाइटस तथा उससे जुड़े फ्राड से अवगत करवाते हुए सावधानी बरतने की जानकारी दी। श्री टंडन ने सभी को सोशल मीडिया पर होने वाले अपराध तथा शोषण के दायरे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया तथा इससे बचाव के लिए उचित जानकारी देते हुए कहा कि इंटरनैट के माध्यम से खेले जाने वाले खेल तथा सोशल एप्स पर आने वाले संदेश इत्यादि में सत्र्क रहना अति आवश्यक है।
पिंसिपल शरत कुमार सिंह ने बताया कि वर्कशाप में भाग लेने वाले अभिभावक एवं छात्र बहुत उत्साहित दिखे तथा उन्होंने इंटरनैट एवं सोशल मीडिया एप्स से जुड़े कई सवाल पूछे जिनके जवाब तथा जानकारी उनकी साइबर सेफ्टी में मददगार सिद्ध होगी एवं वे इंटरनैट के इस्तेमाल करते हुए सचेत रहेंगें। वासल एजुकेशन के सी.ई.ओ राघव वासल ने बताया कि आज खरीददारी से लेमर हैल्थ चैकअप सारा कुछ फोन पर हो रहा है, हर बच्चे के पास मोबाइल फोन तथा इंटरनैट की सुविधा है तथा इस इंटरनैट के युग में अभिभावकों तथा बच्चों के सही मार्गदर्शन के लिए हमने विख्यात तथा जानकार रक्षित टंडन को आमंत्रित कर उनसेे रुबरु करवाया इसका फायदा छात्रों एवं उनके परिवार तथा दोस्तों को भी मिलेगा।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here