सर्वहितकारी विद्या मंदिर स्कूल में विद्यालय प्रधानमंत्री चुनाव हेतु वोट डाले

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सर्वहितकारी विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी होशियारपुर में प्रधानाचार्य अरुण पुंज की अध्यक्षता में विद्यालय प्रधानमंत्री चुनाव हेतु वोटिंग की गई। इस चुनाव में कक्षा छठी से बारहवीं तक के सभी भैया- बहनों ने प्रधानमंत्री चुनाव के लिए वोटिंग की। इस अवसर पर संविधानिक चुनाव के भांति ही माहौल बनाया गया, इसके अंतर्गत वैलेट पेपर, वोटिंग बूथ इत्यादि के माध्यम से भैया-बहनों को वास्तविक चुनाव की भांति जानकारी प्रदान की गई। इस चुनाव में सभी आचार्य-दीदियों ने चुनाव अधिकारियों की भूमिका निभाई।

Advertisements

द्वादश कक्षा के भैया अनिकेत वशिष्ट, भैया हरमनदीप, बहन नवजोत कौर एवं सिमरन ने विद्यालय प्रधानमंत्री हेतु नामांकन किया एवं एक सप्ताह तक चुनाव प्रचार भी किया। इसके अतिरिक्त कक्षा छठी से द्वादश कक्षा तक के क्लास रिप्रेजेंटेटिव(ष्टक्र) का चुनाव भी वोटिंग के माध्यम से किया गया। प्रधानाचार्य अरुण पुंज जी ने सभी भैया-बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव के माध्यम से विद्यालय के भैया-बहनों को चुनाव के स्वरूप को प्रयोगात्मक रूप में जानने का मौका मिलेगा एवं इस विषय की संपूर्ण जानकारी भी मिलेगी। सभी भैया-बहनों ने बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ विद्यालय चुनाव में वोट डाले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here