मोदी सरकार की अमृत सरोवर योजना से जल संरक्षण व पर्यावरण को मिलेगा भारी प्रोत्साहन: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता तीक्ष्ण सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि केंद्र में जब से भाजपा की मोदी सरकार बनी है तब से सभी विषयों पर सरकार सतर्कता से तेजी के साथ काम में जुटी हुई है। जल संरक्षण तथा पर्यावरण आज के युग में सबसे अधिक चिंता वाला विषय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी इस मुद्दे को बार-बार उठाकर पूरी दुनिया को पर्यावरण के संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया। आज हालात ऐसे बन चुके हैं कि 2050 तक देश में पीने का पानी भी खत्म होने वाला है तथा कोरोना काल में ऑक्सीजन का महत्व भी सभी को समझ में आना शुरू हो चुका है।

Advertisements

इनही परिस्थितियों के चलते आजादी के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मनाते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में 50000 अमृत सरोवरों के निर्माण की योजना बनाई थी। इसके अंतर्गत 24 अप्रैल 2022 से 15 अगस्त 2023 यानी कि आने वाले स्वतंत्रता दिवस तक यह 50,000 अमृत सरोवर बनाए जाने थे। जिसमें जलाशयों तथा तालाबों को दुरुस्त करके उसके आसपास पौधे लगाने का कार्यक्रम बनाया गया, ताकि वर्षा के पानी का संरक्षण हो सके व हरियाली में बढ़ोतरी हो सके। दिलचस्प बात यह है कि इस योजना के प्रति गांवों के स्थानीय लोगों का इतना उत्साह देखने को मिला कि लक्ष्य से 4 माह पूर्व ही अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया। इन सरोवरों से जल संरक्षण तथा पर्यावरण को भारी प्रोत्साहन मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here