कैबिनेट मंत्री जिंपा ने गांव रामगढ़ को कम्यूनिटी हाल के लिए दिया 15 लाख रुपए का चैक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब सरकार ने मात्र एक वर्ष में ही प्रदेश में रिकार्डतोड़ विकास कार्य करवाए हैं और हर क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए उचित प्रयास किया है। वे गांव रामगढ़ की पंचायत को गांव के कम्यूनिटी हाल के लिए 15 लाख रुपए का चैक सौंपने के दौरान संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गांवों के सर्वांगीण विकास को लेकर पंजाब सरकार गंभीर है, जिसके लिए सरकार द्वारा गांवों में मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयास जारी है।

Advertisements

कैबिनेट मंत्री ने गांव वासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जहां विकास के पक्ष से कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी वहीं योग्य व्यक्ति को अलग-अलग योजनाओं के अंतर्गत दी जा रही सुविधाएं भी सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि ‘सरकारी तुहाडे द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत जिला प्रशासन की ओर से गांवों में शिकायत निवारण कैंप लगाए जा रहे हैं, ताकि मौके पर ही जहां लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जा सके वहीं संबंधित योग्य व्यक्तियों को अलग-अलग योजनाओं का लाभ दिया जा सके। उन्होंने लोगों ने इन कैंपों का पूरा लाभ लेने की अपील भी की। इस मौके पर गांव की सरपंच बीना कुमारी के अलावा समूह पंचायत सदस्य व अन्य गणमान्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here