टांडा के विभिन्न गांवों में लोगों को जागरूक करेगी नशे विरोधी जागरुकता वैन

होशियारपुर/टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। स्वास्थ्य व परिवार भलाई विभाग की ओर से मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत नशा मुक्त पंजाब मुहिम की जागरूकता के लिए सरकारी अस्पताल टांडा से जागरूकता वैन को रवाना किया गया। एस.एम.ओ टांडा डा. केवल सिंह के नेतृत्व में आयोजित समारोह दौरान सीनियर कांग्रेस नेता जोगिंदर सिंह गिलजियां ने जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस दौरान जोगिंदर सिंह गिलजियां ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार पंजाब में से नशे को खत्म करने के लिए लगातार संजीदा कोशिशें कर रही है। एस.एम.ओ. डा.केवल सिंह ने इस दौरान बताया कि यह वैन तथा विभाग की टीम की ओर से गांवों तथा शहरों में जा कर लोगों को नशे से बचाने के लिए नशे के दुष्प्रभाव तथा इससे बचने के तरीकों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे।

Advertisements

इस मुहिम के तहत जिन लोगों ने नशा छोडऩा है, उनका नशा छुड़ाओ केंद्रों में इलाज करवाया जाएगा। इस दौरान हरी कृष्ण सैनी नगर कौंसल प्रधान, पार्षद राजेश लाडी, डा. के आर बाली, डा. कुलविंदर लाल, डा. अमृतजोत सिंह, डा. नवजोत कौर, डा. बलजीत कौर, डा. मीनाक्षी सैनी, डा. शिवदीप सिंह, डा. करन विर्क, अवतार सिंह, कुलवीर सिंह, राजीवपाल सिंह, गुरजीत सिंह, जतिंदर सिंह, विनोद कुमार, बलजीत सिंह, जरनैल सिंह, राजपाल सिंह व अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here