स्पैशल होम व ऑब्जरवेशन होम में योग सत्र का किया गया आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला बाल सुरक्षा अधिकारी हरप्रीत कौर ने बताया कि स्पैशल होम व ऑब्जरवेशन होम के बच्चों के सर्वपक्षीय विकास के लिए योग सत्र का आयोजन किया गया। इस योग सत्र में योग गुरु यतिन कुमार, अभिषेक सिंह, धीरज शर्मा व सैनिक स्कूल राम कालोनी कैंप के प्रिंसिपल रोहित की ओर से शिरकत की गई।

Advertisements

जिला बाल सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि होम के सहवासी बच्चों की ओर से इस योग सत्र में दिलचस्पी से हिस्सा लिया गया। योग गुरु यतिन कुमार की ओर से योग अभ्यास के लाभ बताए गए व सहवासी बच्चों को मानसिक व शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए रोजाना योग करने की सलाह दी। इस योग सत्र में प्राणायाम, अलोम-विलोम, त्रिकोण आसन, शीर्षासन, धनुष आसन आदि करवाए गए।

योग गुरु ने बताया कि इन आसनों को नियममित करने से नशे से दूर रहने की प्रेरणा भी मिलती है। इसके अलावा अच्छी सेहत, शांत मन, फुर्तिला शरीर भी योग की देन है। इस मौके पर स्पैशल होम के सुपरिटेंडेंट नरेश कुमार, प्रोबेशन अधिकारी सुनील कुमार, काउंसलर सुधीर कुमार व स्टाफ सदस्य अंजली अग्रवाल भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here