तरुण सरीन का पंजाब सीनियर टीम के लिए चयन होशियारपुर के लिए गर्व की बात: डा. रमन घई

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। एचडीसीए के सीनियर टीम के खिलाड़ी तरुण सरीन द्वारा सीनियर एक दिवसीय टूर्नामैंट में शानदार प्रदर्शन करने की बदौलत उसका पंजाब टीम में चयन होना होशियारपुर के लिए गर्व की बात है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए के सचिव डा. रमन घई ने बताया कि होशियारपुर सीनियर टीम के सदस्य तरुण सरीन ने इस साल खेले गए सीनियर एक दिवसीय टूर्नामैंट में चार मैचों में 175 रन की एवरेज से दो बार नावाद रहकर 350 रन बनाए थे। जिसमें दो शतकीय पारी भी शामिल थी। डा. घई ने बताया कि एचडीसीए खिलाड़ी तरुण सरीन बीते दो-तीन सालों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है तथा उसकी कड़ी मेहनत व अच्छे प्रदर्शन की बदौलत ही उसे पंजाब की सीनियर टीम में खेलने का मौका मिला।

Advertisements

डा. घई ने बताया कि पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की चुनी गई टीम 4 जून से ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप जोकि देहरादूर में हो रहा है उसमें भाग लेगी। डा. घई ने कहा कि तरुण सरीन के साथ-साथ होशियारपुर के कई अन्य खिलाड़ी भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तथा उन्हें आशा है कि उन्हें भी जल्द ही पंजाब की टीम में स्थान मिलेगा। तरुण सरीन के इस चयन पर एचडीसीए के जिला अध्यक्ष डा. दलजीत सिंह खेला व पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दी। तरुण सरीन के चयन पर एचडीएसीए के कोच दलजीत सिंह इंजी व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी व जिला ट्रेनर कुलदीप धामी तथा सहायक कोच दलजीत धीमान ने भी इसके लिए बधाई देते हुए अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here