पुंछ में गोलाबारूद के साथ तीन आतंकी गिरफ्तार, कुकर में छिपा कर लाए थे 10 किलो की आईईडी, 20 पैकेट हेरोईन भी बरामद

जम्मू/पुंछ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अनिल भारद्वाज। पुंछ में नियंत्रण सीमा रेखा के पास करमाड़ा क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की साजिश को नाकाम कर बड़ा नुकसान होने से बचा लिया। सुरक्षाबलों ने यहां तस्करी में शामिल तीन आतंकियों को दबोचा है। तीनों आतंकी स्थानीय नागरिक बताए जा रहे हैं, जो सीमा पार से आए नशीले पदार्थ और हथियार को तस्कर करने की नापाक कोशिश में जुटे थे। लेकिन इससे पहले सेना के जवानों ने उनके इरादे पर पानी फेर दिया। घुसपैठियों ने सेना जवानों पर गोलाबारी कर दी जिसका मुहतोड़ जवाव दिया गया जिसमें एक आतंकी घायल हो गया , वहीं एक सेना जवान भी चोट आई है। जिसका उपचार जारी है।
पकड़े गए आतंकियों के पास से हेरोइन और हथियार के अलावा दस किलो आईईडी भी बरामद हुई है। आतंकी इसे कुकर में छिपा कर लाए थे। इसके साथ ही उनके पास से एक एके 47 राइफल, 2 पिस्टल, 6 ग्रेनेड, प्रेशर कुकर में रखा एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) और संदिग्ध हेरोइन के 20 पैकेट बरामद किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि सेना ने पूरे क्षेत्र को तुरंत घेराबन्दी कर तलाशी अभियान चलाया गया है। पकड़े गए तीन आतंकियों में से एक घायल है। इस ऑपरेशन में सेना का एक जवान भी घायल हुआ है। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान 26 वर्षीय मो. फारूक , 23 वर्षीय मो. रियाज और 22 वर्षीय जुबैर के तौर पर हुई है। सभी निवासी करमाड़ा पुंछ के बताए गए हैं। आरोपी फारूक के पैर में गोली लगी है। मामले में आगामी जांच जारी है।
….

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here