मौली, रिबन, मिश्री लेकर नारायण नगर की महिलाएं करती रही मंत्री जिंपा का इंतजार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वार्ड 4 के मोहल्ला नारायण नगर में लगने वाले ट्यूबल के मामले ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया जब मोहल्ले की महिलाओं ने नारायण नगर सोसायटी द्वारा खरीदकर नगर निगम को दी गई भूमि पर उद्घाटनी रिबन लगाकर मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा के स्वागत के लिए पहुंच गई। और नारे लगाकर मंत्री दीपा को पुकारने लगी कि मंत्री जी आपने अपनी बहनों के साथ जनता दरबार में इस स्थान पर ट्यूबवेल लगाने के लिए वायदा किया था जो कि आज निर्जला एकादशी वाले दिन आपने ट्यूबवेल का काम शुरू कराने का मुहूर्त करने का वायदा किया था।

Advertisements

लंबे इंतजार के बाद जब मंत्री उद्घाटन वाले स्थान पर नहीं आए तो महिलाओं ने मंत्री जी से बात करने के लिए फोन लगाया गया लेकिन उन्होंने फोन भी नहीं उठाया तो महिलाओं ने रोष सवरूपी नारेबाजी शुरू कर दी। महिलाओं का कहना है कि ट्यूबवेल लगाने का मामला वार्ड नंबर 4 के अधीन आते मोहल्ला नारायण नगर का है लेकिन कुछ स्वार्थी और शरारती लोग जो इस वार्ड में भी नहीं रहते पानी के ट्यूबल को लगाने को लटकाना चाहते हैं क्योंकि वह स्वार्थी और शरारती लोग अपना लाभ लेना चाहते हैं। हमें इस बात का दुख है कि जनता दरबार में मंत्री जिंपा ने हमें बहने बोलकर वायदा करने हेतु हमारे सामने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि ट्यूबेल इस स्थान पर लगा दिया जाए ।लेकिन दुख की बात है कि कुछ लोगों के बहकावे में आकर उनके झूठ को सच समझने की गलती करते हुए मंत्री जी उनकी बातों में आकर अपना वायदा भूल रहे हैं। महिलाओं ने कहा कि जो नारायण नगर वासियों ने अपने मेहनत के पैसों से और इच्छा से भूमि खरीद कर सरकार को दी है सरकार उस पर अति शीघ्र ट्यूबल लगवाएं ताकि हमारे पीने वाले पानी की समस्या जल्द दूर हो सके अन्यथा हम सरकार के खिलाफ संघर्ष के लिए मजबूर होंगे इस अवसर पर कंचन वशिष्ठ, नीना कुमरा, तमन्ना गुप्ता, रेनू शर्मा, नीति जगमोहन विज, संतोष, ममता, दीपिका, सोनिया, शबनम, अनुपमा, नीलम शर्मा, बिंदु, अंजलि, अनु, मीनू ठाकुर आदि दर्जनों महिलाएं मौजूद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here