राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सीजेएम ने बीमा कंपनियों के प्रबंधकों के साथ की बैठक

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मेंबर सचिव, पंजाब राज्य कानूनी सेवा अथॉरिटी, एस.ए.एस नगर मोहाली के दिशा निर्देशों के तहत साल की दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 15 जुलाई को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर होशियारपुर में किया जा रहा है। इस लोक अदालत में मोटर दुर्घटना के दावे, भूमि अधिग्रहण के मामले और पारिवारिक विवाद आदि लंबित मामलों की सुनवाई की जानी है। इस लोक अदालत के संबंध में सी.जे.एम-सह-सचिव जिला कानूनी सेवा अथॉरिटी अपराजिता जोशी ने आज बीमा कंपनियों के प्रबंधकों के साथ बैठक की और उन्हें निर्देश दिया कि इन मामलों में मामलों को निपटाने के लिए अधिक से अधिक सहयोग प्रदान किया जाए, तां जो जनता को इस लोक अदालत का लाभ मिल सके।

Advertisements

इसके अलावा प्रधान कार्यालय के आदेशानुसार अंतरराष्ट्रीय सेक्स वर्कर दिवस के अवसर पर होशियारपुर के मोहल्ला भीम नगर में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पैनल एडवोकेट कुमारी रेणु द्वारा महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। इसी तरह सी.जे.एम अपराजिता जोशी ने केंदरी जेल होशियारपुर का दौरा किया। इस यात्रा के दौरान कैदियों की समस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर सेंट्रल जेल होशियारपुर के अधीक्षक अनुराग कुमार आजाद उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here