गांव कांटिया, बागपुर सतौर व भीखोवाल से टावर की बैटरियां चोरी करने वाले 4 आरोपी काबू

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़)। डीएसपी बलकार सिंह सब डिवीजन देहाती होशियारपुर के दिशा निर्देशों पर चोरी की वारदात करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हरियाना थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि 2 जून 2023 को एक दरखास्त में दलबीर सिंह पुत्र सूरत सिंह निवासी पथियाल थाना भोगपुर जिला जालंधर ने ना मालूम व्यक्ति के खिलाफ गांव बस्सी नो से मिती 1 जून 2023 को रात 12 बजे के बाद इंडस टावर की 11 बैटरियां चोरी की गई। एक और दरखास्त पुष्पेंद्र सिंह एसडीएम बीएसएनएल ने भी की। उन्होंने कहा कि तिथि 4 मई 2023 को गांव कांटिया से बीएसएनएल कंपनी के टावर की 36 बैटरी और इससे पहले गांव बागपुर सतौर और गांव भीखोवाल से 63 बैटरियां ना मालूम व्यक्ति की तरफ से चोरी की गई थी।

Advertisements

जिस पर थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार ने चोरों को पकडऩे के लिए टीम बनाई और एएसआई मोहन चांद सहित पुलिस पार्टी ने आरोपी मनीष कुमार पुत्र दिलबाग चंद वासी ब्रह्मजीत थाना बुलोवाल, सनी कुमार पुत्र राम कृष्ण वासी नारू नंगल थाना सदर होशियारपुर हाल निवासी नई आबादी नजदीक नलौईयां चौक थाना मॉडल टाउन होशियारपुर, रामपाल पुत्र खुशीराम वासी टैगोर नगर मकान नंबर 401 नियर टावर थाना मॉडल टाउन, होशियारपुर, संदीप सिंह पुत्र सुभाष चंद वासी कबीरपुर शेखा थाना हरियाना को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से बैटरियां बरामद की गई। और एक गाड़ी स्विफ्ट जिसका नंबर पी.बी 324646 है, वह भी गाड़ी बरामद की गई। बैटरियों की कीमत लगभग पांच लाख है। दोषियों को अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here