दसूहा-हाजीपुर सड़क का नाम हुआ जस्सा सिंह रामगढ़िया मार्ग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर ज़िम्पा ने कहा कि दसूहा- हाजीपुर रोड का नाम जस्सा सिंह रामगढ़िया मार्ग रखने संबंधी पंजाब सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी हो गया है।उन्होंने कहा कि 5 मई को दसूहा के गांव सिंगपुर में महान योद्धा सरदार जस्सा सिंह रामगढ़िया के 300वें जन्म दिवस पर आयोजित प्रदेश स्तरीय समागम में मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान ने राज्य की समृद्ध विरासत संबंधी नौजवान पीढ़ी को अवगत करवाने के लिए दसूहा-हाजीपुर सड़क का नाम  जस्सा सिंह रामगढ़िया के नाम पर रखने का ऐलान किया था।

Advertisements

कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने जनता से किए हर वायदे को निभाया है। उन्होंने कहा कि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद रामगढ़िया भाईचारे में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि महाराज जस्सा सिंह रामगढ़िया जैसे  शूरवीरों की बहादुरी ने हमें देश के लिए हमेशा निःस्वार्थ बलिदान करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने कहा कि महान सिख गुरू साहिबान ने हमें जबर-ज़ुल्म और बेइन्साफ़ी के विरुद्ध लड़ने का संदेश दिया है और सरदार जस्सा सिंह जैसे योद्धाओं ने महान गुरूओं के डाले पदचिन्हों पर पहरा दिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here