लक्ष्मीकांता चावला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को लिखा पत्र

senior bjp leader punjab

अमृतसर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री दुर्ग्याणा कमेटी, अमृतसर अध्यक्ष व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री पंजाब लक्ष्मीकांता चावला ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने कहा कि आपसे यह पंजाब की जनता का आग्रह है कि जिस तरह कश्मीर फाइल और केरल स्टोरी बनाई गई वैसी ही फिल्म पंजाब के आतंकवाद में जो कुछ हुआ उस पर आधारित बनवाएं। आतंकवाद में जो कुछ हुआ, वह दुनिया को दिखाने के लिए फिल्म बनवाएं। दो दिन पहले कनाडा के ब्रम्पटन शहर में अलगाववादी और आतंकवाद समर्थकों ने श्रीमती इंदिरा गांधी की हत्या करते हुए सिख सैनिक दिखाए हैं। वास्तव में यह दिखाकर सिख समुदाय के सम्मान को विश्वसनीयता को चोट पहुंचाई है, पर कनाडा सरकार इसकी आज्ञा देती है यह दुखद है। इसे भारत अपने प्रभाव से रोकेगा ही। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने यह वक्तव्य दिया है जो दिखाया है वह ठीक दिखाया है। जो हुआ वही दिखाया है। मेरा आपसे यह निवेदन है कि पंजाब में तो बहुत कुछ हुआ।

Advertisements

पूरे के पूरे पूरे परिवार, पुरुष-बच्चे-महिलाएं गोलियों से भून दिए गए। अनेक महिलाओं की बेइज्जती की गई। शारीरिक शोषण किया। ऐसे में बहुत अच्छा हो इन सभी दुर्घटनाओं पर दुखद प्रसंगों पर एक फिल्म वैसे ही बना दीजिए, जिसे दुनिया देखे और यह जान ले कि पंजाब में आतंकवादके मध्य कैसे काले कारनामे हुए। पच्चीस हजार से ज्यादा आम नागरिक मारे गए और पांच हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मी शहीद हुए। अगर आप यह फिल्म बनाकर पूरे हिंदुस्तान और दुनिया को दिखाएंगे तो यह पता चल जाएगा कि किस तरह के काम इन आतंवादियों और अलगाववादियों ने पंजाब में किए हैं। पंजाब की जनता यह महसूस करती है कि हमें पंजाब में भाईचारा, परस्पर सद्भाव चाहिए, पर जो कुछ इन आतंकवादियों ने किया है और उनके समर्थक कर रहे हैं उसका जवाब देना ही चाहिए। कृपया आप यह कार्य शीघ्र करवाएं, ऐसी हमारी पंजाब की जनता की प्रार्थना है कि पंजाब में आतंवादियों द्वारा किए हुए कार्यों की फिल्म बनवाकर पूरी दुनिया को दिखाइए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here