टौणी देवी में डिग्री कॉलेज को मंजूरी देने के लिए राजेंद्र राणा ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रजनीश शर्मा । सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने  शिमला में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट करके प्रदेश मंत्रीमंडल द्वारा बमसन क्षेत्र के टौणी  देवी में डिग्री कॉलेज खोलने के साथ-साथ शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के पद स्वीकृत करने हेतु उनका आभार व्यक्त किया। राजेंद्र राणा ने उनके द्वारा विधायक प्राथमिकता में डाली गई 35 करोड लागत की सात सड़कों को नाबार्ड से मंजूरी दिलवाने के लिए भी मुख्यमंत्री का आभार जताया।

Advertisements

गौरतलब है कि इसी वर्ष मार्च महीने में सुजानपुर के ऐतिहासिक होली महोत्सव में राजेंद्र राणा ने पुराने बमसन क्षेत्र के दूरदराज गांवों के विद्यार्थियों को उनके घर द्वार के पास उच्च शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए टौणी देवी में डिग्री कॉलेज खोलने का मुख्यमंत्री से आग्रह किया था जिसे होली मंच से ही मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वीकार करने की घोषणा की थी। गत दिवस राज्य मंत्रिमंडल की आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री की इस घोषणा पर मोहर लगा दी गई और राज्य मंत्रिमंडल ने टौणी देवी में डिग्री कॉलेज को मंजूरी प्रदान करने के साथ-साथ शिक्षक व गैर शिक्षक पदों को भी स्वीकृति प्रदान की थी। राजेंद्र राणा ने  व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री से मिलकर इलाका वासियों की तरफ से उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों और भावी प्रोजेक्टों को लेकर भी मुख्यमंत्री से व्यापक मंत्रणा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here