श्री राम महोत्सव में सीता स्वयंवर कथा से श्री राम भवन में बना उत्सव का माहौल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राम चरित मानस प्रचार मंडल की तरफ से श्री राम भवन चांद नगर बहादुरपुर में स्वामी श्री श्री 1008 प्रकाशानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में करवाए जा रहे श्री राम नवमीं महोत्सव के पांचवें दिन कथा करते हुए साध्वी किशोरी दासी जी (ग्वालियर वालों) ने भगवान राम की बाल लीलाओं का वर्णन किया, वहीं छठे दिन सीता स्वयंवर की कथा श्रवण करवाई। उन्होंने कहा कि पुष्प वाटिका से श्री राम एवं लक्ष्मण जी पुष्प लेकर महर्षि विश्वामित्र के पास पहुंचें। जनकपुरी में सीता स्वयंवर की भव्य तैयारियां चल रही थीं। दूर-दराज से पहुंचे महाराजाओं ने स्वयंवर में भाग लिया। उन्होंने कहा कि राजाओं के अंदर शूरता है, वीरता है, लेकिन धीरता नहीं है। पूरे स्यंवर स्थल पर धैर्य सिर्फ श्री राम में ही था। जब कई राजा महाराजा धनुष को उठाने में असमर्थ रहे तब महर्षि विश्वामित्र ने भगवान श्री राम को धनुष भंजन करने की आज्ञा दी। कथा के दौरान साध्वी जी ने सीता स्वयंवर पर सुन्दर भजन गाकर श्रद्धालुओ को भावविभोर कर दिया। उन्होंने बताया कि भगवान श्री राम जब धनुष ठाने के लिए आगे बढ़े तो सबसे पहले उन्होंने गुरु विश्वामित्र जी को प्रणाम किया।

Advertisements

श्री राम के द्वारा धनुष तोड़ने के बाद जनकपुरी में पुष्पवर्षा होने लगी और सभी मंगल गीतों पर झूमने लगे। सखियों ने मंगलगीत गाकर भगवान श्रीराम को जयमाला पहनाने के लिए माता सीता को कहा। माता सीता ने श्री राम के गले में वरमाला डालकर स्वयंवर विधि को पूरा किया। इस मौके पर प्रधान हरीश सैनी ने सभी गणमान्यों एवं श्रद्धालुओं का धन्यवाद किया। कथा में पूर्व केन्द्रीय मंत्री विजय सांपला, पूर्व मेयर शिव सूद, जिला योजना बोर्ड की चेयरमैन करमजीत कौर, बीसी आयोग के चेयरमैन संदीप सैनी, सेठ नवदीप कुमार अग्रवाल, मोहन लाल पहलवान, मुकेश डावर मिंटू, पंडित लक्ष्मी नारायण, नंबरदार रघुवीर बंटी, ठाकुर यादविंदर, कृष्ण गोपाल आनंद, साहिल सांपला, प्रदीप हांडा, भारत भूषण वर्मा, गढ़दीवाला से दिनेश कुमार नंदा, राजन गुप्ता, सतातन धर्म सभा के प्रधान कमलेश शर्मा, सदस्य विनोद कपूर, विष्णू सूद, प्यारे लाल सैनी, मुकेश शर्मा, एडवोकेट गोरेश सैनी, इंजी. वरुण चौधरी, सौरव वर्मा, राजेश तनेजा, राम कृष्ण, आशू शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत सभी ने प्रसाद रुपी भंडारा ग्रहण किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here