दिन-दिहाड़े बस्सी गुलाम हुसैन के गुरमीत के घर को चोरों ने बनाया निशाना, 7 तोले सोना व नकदी चोरी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: समीर सैनी। होशियारपुर के नजदीकी गांव बस्सी गुलाम हुसैन ने चोरों ने दिन दिहाड़े घर को निशाना बनाते हुए 7 अलमारिया तोड़ कर सोने के जेवर व नकदी चोरी करके फरार हो गए। जानकारी देते हुए गुरमीत सिंह निवासी बस्सी गुलाम हुसैन ने बताया कि कल शाम करीब 6 व 7 बजे के करीब वह पड़ोस के घर में ही जन्मदिन की पार्टी पर गए हुए थे जब वह वापिस आए तो देखा कि घर का मेन गेट बंद था तथा अंगर का दरवाजे के ताले टूटे हुए थे।

Advertisements

जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो कमरो में पड़ी सभी 7 के करीब अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। चोरों द्वारा अलमारियों में रखे करीब 7 तोले सोना तथा 40 हजार रुपए की नकदी चुरा ली गई। इस संंबंधी उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे एएसआई बलवीर सिंह ने चोरी की घटना संबंधी जांच शुरू कर दी थी और आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरों को काबू कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here