जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो ने प्लेसमैंट कैंप आयोजित किया, 38 उम्मीदवार शॉर्टलिस्ट

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो (डीबीईई) ने बुधवार को अपने दफ्तर में एक प्लेसमैंट कैंप का आयोजन किया, जिसमें 38 उम्मीदवारों को नौकरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। रोजगार उत्पति, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी रंजीत कौर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्लेसमैंट कैंप में एच.डी.एफ.सी. बैंक, एसबीआई जीवन बीमा, आईसीआईसीआई बैंकों और यूनिक करियर कंपनियों ने भाग लिया और 78 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनमें से 38 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया।

Advertisements

रणजीत कौर ने कहा कि जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए समय-समय पर ऐसे प्लेसमैंट कैंप आयोजित करता रहता है।उन्होंने जिले के युवाओं से इन प्लेसमैंट कैपों का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए युवा जिला प्रशासकीय कंपलैक्स स्थित जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो और दफ्तर के हैल्पलाइन नंबर 90569-20100 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here