श्री पाले दे मंदिर में श्रीमद भागवत कथा 4 जून से शुरू: मनीष गुप्ता

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। अग्रवाल सेवा संघ प्रधान मनीष गुप्ता की अध्यक्षता में हर रोज समाज की भलाई के लिए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। यहां समाज की भलाई के लिए मैडिकल कैम्प, ब्लड डोनेशन कैंप सफाई अभियान, होली महोत्सव, विवाह परिचय उत्सव वहीं समाज में धार्मिक शिक्षा व धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए माता लक्ष्मी जी की रथ यात्रा, श्रीमद भागवत कथा का आयोजन कर रहा है। अग्रवाल सेवा संघ के अध्यक्ष मनीष गुप्ता ने बताया कि 4 जून 2023 दिन मंगलवार से हर रोज सायंकाल 5 बजे से 9 बजे तक श्री पाले दे मंदिर में श्रीमद भागवत कथा होगी।

Advertisements

यह कथा 10 जून 2023 दिन सोमवार तक हर रोज होगी व 10 जून 2023 को ही कथा को विश्राम दिया जाएगा। अगले दिन 11 जून 2023 को पुरणहोती व हवन किया जाएगा। हर रोज कथा उपरांत आए हुए भक्तों के लिए भंडारे का प्रबंध किया गया है। कथा व्यास सुप्रसिद्ध पंडित सचिन शास्त्री जी होंगे जो कि आप को भगवान के सभी अवतारों व उनके भक्तों की कथा आप को सुनायेंगे।

4 जून 2023 दिन मंगलवार को सुबह 10 बजे कलश यात्रा गीता मंदिर नजदीक घंटाघर से शुरु होकर गोरांगेट से कमेटी बाजार होते हुए पाले के मंदिर नई आबादी जाएगी। अग्रवाल सेवा संघ के महासचिव विनय बांसल व मीडिया प्रभारी सचिन गर्ग नें सभी शहरवासियों से निवेदन किया कि इस श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ में जरुर पधारें व प्रभु की कथा का आनंद प्राप्त करें व उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here