विजीलैंस ने दसूहा में तैनात गिरदावर/कानूनगो को 10 हजार की रिश्वत लेने के आरोप में किया काबू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राज्य में भ्रष्टाचार के खि़लाफ़ शुरु की मुहिम के अंतर्गत पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज होशियारपुर जिले के तहसील दफ़्तर दसूहा में तैनात गिरदावर/कानूनगो मनजीत सिंह को 10,000 रुपए रिश्वत मांगने के दोष अधीन काबू किया है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलजिम को होशियारपुर जिले के गाँव उच्ची बस्सी के निवासी रामपाल की शिकायत पर गिरफ़्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने 21 जून, 2023 को भ्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाईन पर शिकायत दर्ज करवाई कि उक्त मुलाज़िम ने ज़मीन का इंतकाल करने के एवज में 10,000 रुपए रिश्वत माँगी थी। प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के उपरांत आज थाना विजीलैंस ब्यूरो, जालंधर रेंज में उक्त गिरदावर/कानूनगो को शिकायतकर्ता से 10,000 रुपए रिश्वत मांगने के दोष अधीन गिरफ़्तार किया है। इस सम्बन्धी उक्त गिरदावार के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत थाना विजीलैंस ब्यूरो, जालंधर रेंज में केस दर्ज किया गया है और इस मामले की आगे जांच जारी है।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here