नशों के बारे में जागरुकता से ही बचाव है: कांउसलर संदीप कुमारी 

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सकेंडरी स्कूल शेरगढ़ होशियारपुर में प्रिंसीपल राजन अरोड़ा के आदेश अनुसार तथा वाईस प्रिंसीपल मनोज कुमार दत्ता की उपस्थिति में नशों के बुरे प्रभावों तथा ईलाज के संबंध में जागरुकता सैमीनार का आयोजन किया गया। इस सैमीनार में स्वास्थ्य तथा परिवार भलाई विभाग होशियारपुर के अंतर्गत जिला नशा मुक्ति पुर्णवास केन्द्र तथा ओ.ओ.ए.टी. क्लिनिक होशियारपुर से रिर्सोस पर्सन के तौर पर मिस संदीप कुमारी साईकॉलोजिस्ट तथा मोनिया रानी स्टाफ नर्स उपस्थित हुए।

Advertisements

इस अवसर पर मिस संदीप कुमारी साईकॉलोजिस्ट काउंसलर ने कहा कि नशा एक मानसिक बीमारी है जिसका ईलाज पंजाब सरकार की स्वास्थ्य संस्थाओं में मुफ्त में किया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने नशे की बीमारी को क्रोनिक डिसऑडर, बार-बार होने बाली तथा लम्बे समय तक चलने बाली बीमारी करार दिया है। इस अवसर पर उन्होने तम्बाखू को ’द गेट आफ अदर ड्रगज़’ किहा, आज के टीन एज बच्चे इस में शामिल हो रहे हैं, इस लिए हम सभी को जागरुक होने की जरुरत है। 

स्वास्थ्य तथा परिवार भलाई विभाग पंजाब सरकार द्वारा इस का ईलाज संभव है। उन्होने कहा कि नशा मुक्ति केन्द्र सिविल अस्पताल होशियारपुर में मनोरोग विशेषज्ञ डा. राज कुमार, उप-मंडल सिविल अस्पताल दसूहा तथा मुकेरियां में मनोरोग विशेषज्ञों की सीधी देख देख में नशा करने वाले मरीजों का ईलाज किया जाता है। उन्होने कहा कि नशे के ईलाज के दौरान पहले मरीज का नशा मुक्ति केन्द्र सिविल अस्पताल दसूहा तथा होशियारपुर में 15-21 दिन तक डिटाक्सीफिकेशन किया जाता है, इसके बाद मरीज को सरकारी पुर्णवास केन्द्र मुहल्ला फतेहगढ़, होशियारपुर में मैडिकल अधिकारी तथा सेहत कर्मचारियों की सीधी देख रेख में 90 दिनों के लिए रखा जाता है।

इस दौरान मरीज की व्यक्तिगत काउंसलिंग, ग्रुप काउंसलिंग, अध्यात्मिक काउंसलिंग, परिवारिक काउंसलिंग, मैडीटेशन, कसरत, योगा, खेलों, वालीवाल गेम, बेडमिंटन, खुला हवादार, पेस्को सक्योरिटी आदि का प्रबन्ध है। इसके अतिरिक्त सेहत तथा परिवार भलाई विभाग पंजाब सरकार द्वारा ओ.ओ.ए.टी. क्लिनिक भी खोले गये हैं जहां पर जीभ के नीचे रखने वाली दवाई बुपरोनोरफिन निलाक्सन के साथ मुफ्त ईलाज किया जाता है। इन केन्द्रों में परिवार तथा मरीज की लिखित सहमती के बाद सारी डायगनोस्टिक जांच कर दवाई दी जाती है। यह सारी प्रक्रिया ऑनलाईन होती है।

यह केन्द्र जिला स्तर पर सरकारी पुर्णवास सैंटर कम्पलेक्स, उपमंडल स्तर  पर सिविल अस्पताल दसूहा, मुकेरियां, गढ़शंकर, सी.एच.सी. स्तर तथा केन्द्रीय जेल आदि में भी हैं जहां पर ईलाज मुफ्त किया जाता है। इस अवसर पर कृष्ण गोपाल, अनीता रानी, संजीव कुमार, संदीप कौर, प्रिया, तमन्ना आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here