नशे का इलाज सेहत तथा परिवार भलाई विभाग द्वारा किया जाता है मुफ्त: डॉ. अमृतपाल

होेशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। ज़िला वैद्य मंडल होशियारपुर की ओर से प्राप्त निमंत्रण पत्र पर आज भगवान धनवर्ती भवन, गांव कोटला गौंसपुर, होशियारपुर में महीना मीटिंग के दौरान नशाखोरी के बुरे प्रभावों तथा इसके इलाज के बारे में जागरूकता सैमीनार करवाया गया जिसमें डॉ. अमृतपाल  सिंह आयुर्वैदिक  मेडिकल अफसर जी विशेष तौर पर शामिल हुये। इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन के तौर पर संदीप कुमारी क्लीनिकल साईकोलोजिस्ट- कम-काऊंसलर तथा प्रशान्त आदिया  काऊंसलर ज़िला मुक्ति पुनर्वास केन्द सहित ओ.ओ.ए.टी. क्लीनिक मुहल्ला फतेहगढ़ होशियारपुर थे।  

Advertisements

इस अवसर पर नशाखोरी के कारण पड़ने वाले  बुरे प्रभावों, लक्षण तथा इसके इलाज के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये बताया गया कि सेहत तथा परिवार भलाई विभाग पंजाब सरकार की ओर से नशाखोरी का इलाज बिल्कुल मुफ्त किया जाता है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here