ज़िला उपायुक्त ने मलूकपुरा नहर का दौरा किया, अधिकारियों को नहर की मरम्मत करने का दिया आदेश

अबोहर फाजिल्का (द स्टैलर न्यूज़)। बीती रात मलूकपुरा नहर में आई दरार को देखते हुए आज ज़िला उपायुक्त डॉ. सेनु दुग्गल स्वयं नहर पर पहुंचे और राहत कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को जल्द से जल्द नहर की मरम्मत करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह नहर सरहिंद फीडर से निकलने वाली अबोहर ब्रांच नहर से श्री मुक्तसर साहिब जिले से शुरू होती है। नहर के ऊपरी हिस्से में बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने से यह नहर टूट गयी है. उन्होंने कहा कि विभाग ने सरहंद फीडर के भुल्लरवाला हेड से पानी की निकासी कम कर दी है और जल्द ही पानी की इस कमी का असर कटाव स्थल तक पहुंचेगा जिसके बाद विभाग नहर को बंद करने का काम शुरू कर देगा।

Advertisements

ज़िला उपायुक्त ने बताया कि सिंचाई विभाग ने मौके पर जेडसीबी बुलाकर नहर के दूसरे किनारे को टूटने से बचाने की कार्रवाई की और नहर के किनारे को बचा लिया गया है. उन्होंने कहा कि किसानों को हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा। इस अवसर पर ज़िला उपायुक्त ने किसानों से अपील की कि जेकर बारिस आये तो मोघा को बंद न करें। इस मौके पर ज़िला उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि नहर निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाये।

उन्होंने सिंचाई विभाग को निर्देश दिया कि अन्य नहरों पर भी निगरानी रखें और सुनिश्चित करें कि किसी भी नहर में कोई दरार न हो। इस अवसर पर एसडीएम अकास बंसल के अलावा सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। बाढ़ के संबंध में किसी भी कठिन समय में नियंत्रण कक्ष से संपर्क किया जा सकता है। ज़िला उपायुक्त डॉ. सेनु दुग्गल ने कहा कि जिला स्तर पर 24 घंटे चलने वाला बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसका नंबर 01638—262153 है. जिलेवासी बाढ़ से संबंधित किसी भी कठिन समय में इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here