आप नेताओं पर बर्दाश्त नहीं होगा सरकार का अत्याचार: एडवोकेट नवीन जैरथ

aape

होशियारपुर। क्या आम आदमी पार्टी के वर्कर व नेता देश द्रोही हैं या आतंकवादी? पंजाब सरकार के अधीन पंजाब पुलीस के रवैये को देखकर तो ऐसा ही लगता है। उक्त शब्द पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एडवोकेट नवीन जैरथ व अन्य सक्रिय सदस्यों ने पार्टी के टांडा हल्के के नेता प्रेम सिंह अरगोवाल के निवास स्थान पर बैठक के दैरान कहे। जैरथ ने कहा कि पार्टी किसी भी कीमत पर पंजाब सरकार के दबाव के तहत पुलिस द्वारा आप नेताओं व वर्करों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी। ज्ञात रहे कि कल सुखबीर बादल के क्षेत्र में दौरे के दौरान पुलिस द्वारा आम आदमी पार्टी के वर्करों व नेताओं प्रेस सिंह अरगोवाल, डा. हरप्रसाद, शिंगारा सिंह, संदीप सिंह, विक्रमजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरदीप सिंह व अन्य को बिना वजह हिरासत में ले लिया था। एडवोकेट जैरथ ने कहा कि पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में, निर्दोश सिख युवकों की शहीदी के मामले में और नौजवानों की नाजायज हिरासत के मामले में बुरी तरह से घिर चुकी है। ऐसे में ‘आप’ वर्करों पर अत्याचार कर वह जनता का ध्यान असली मुद्दों से हटाना चाहती है। इसी कड़ी के तहत सांसद भगवंत मान को जमीनी आधार खो चुके कुछ अकाली नेताओं द्वारा साजिश कर बिना वजह बदनाम करने की कोशिश की जा कही है पर पंजाब की जनता अब जागरूक हो चुकी है व 2017 के विधानसभा चुनावों में झूठे दुषप्रचार का जवाब ‘आप’ के हक में वोट देकर करेगी। पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए ‘आप’ नेताओं ने कहा कि यदि सरकार द्वारा किसी भी ‘आप’ वर्कर के साथ बेवजह नाइंसाफी या धक्केशाही करती है तो पूरी पार्टी चट्टान की तरह खड़ी हो सरकार के विरुध संघर्ष का बिगुल बजा देगी। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरिंदर सिंह बसरा, निर्मल सिंह हकूमतपुरी, जसवंत सिंह, डा. कुलवंत सिंह, सुभाष कुंदरा, हरजीत कौर, हरमेश कुमार, गुरचरन सिंह, सुखदेव सिंह, सुरजीत सिंह आदि भी उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here