होशियारपुर में लगेगा पंजाब अंडर 14 क्रिकेट टीम का ट्रेनिंग कैंप

hdca

-कैंप से होगी होशियारपुर क्रिकेट में नए इतिहास की शुरूआत: डा. घई-
होशियारपुर। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चुनी हुई पंजाब की अंडर-14 क्रिकेट टीम का एक सप्ताह का ट्रेनिंग कैंप जिला क्रिकेट एसोसिएशन होशियारपुर की देखरेख में स्थानीय जिला क्रिकेट सैंटर सरकारी कालेज के खेल मैदान रेलवे मंडी में 6 नवंबर से लगाया जा रहा है। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव व पी.सी.ए. एग्जेक्टिव मैंबर डा. रमन घई ने बताया कि होशियारपुर के क्रिकेट के इतिहास में पहली बार पंजाब की किसी टीम का कैंप आयोजिन करने का मौका एच.डी.सी.ए. को मिला है। उन्होंने बताया कि पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने एच.डी.सी.ए. द्वारा क्रिकेट को प्रमोट करने संबंधी की जा रही गतिविधियों को देखते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन को यह अवसर प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि पी.सी.ए. सचिव एम.पी. पांडव का जल्द ही होशियारपुर सैंटर में आगमन होगा तथा 5 नवंबर से शुरू होकर 10 नवंबर सायं तक चलने वाले पंजाब के इस अंडर 14 कैंप की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला सचिव डा. रमन घई ने बताया कि इस कैंप में पी.सी.ए. कोच अरुण बेदी मुख्य कोच के तौर पर बच्चों को प्रशिक्षण देंगे तथा उनके सहायक के तौर पर जिला कोच दलजीत सिंह व ट्रेनर कुलदीप सिंह होंगे। डा. घई ने बताया कि इस कैंप का एच.डी.सी.ए. अध्यक्ष डा. दलजीत खेला खिलाडिय़ों से परिचय लेकर शुभारंभ करवाएंगे। इस कैंप में हरजीत सिंह, वसंत वैद्य व अंकुर शर्मा बतौर एम्पायर की भूमिका अदा करेंगे। कैंप के सफल आयोजन संबंधी बैठक में चेयरमैन टूर्नामैंट कमेटी डा. पंकज शिव, एडमिनिस्ट्रेटिव कमेटी चेयरमैन विवेक साहनी, मनोज ओहरी चेयरमैन रिसैप्शन कमेटी, डा. अवनीश ओहरी कोषाध्यक्ष एच.डी.सी.ए. ने कैंप की तैयारियों संबंधी सभी कार्य पूर्ण होने की जानकारी दी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here