सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा: 7 जनवरी को होगी प्रवेश परीक्षा

Enterance-test-7th-Jan-2018-sainik-school-sujanpur-tihra-Himachal-Pradesh.jpg

धर्मशाला (द स्टैलर न्यूज़)। सैनिक स्कूल में दाखिला लेने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर टीहरा स्थित सैनिक स्कूल में 6वीं एवं 9वीं कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा की तिथि 7 जनवरी 2018 घोषित की गई है। इसके लिए इच्छुक विद्यार्थी 5 दिसंबर 2017 तक आवेदन कर सकेंगे तथा आवेदन करने हेतु प्रोसपैक्टस 30 नवंबर तक ही सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय में उपलब्ध रहेगा।

Advertisements

narula-lehanga-house-bassi-khawaju-hoshiarpur

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने समस्त स्कूल मुखियों को निर्देश जारी किए हैं कि इच्छुक विद्यार्थियों का इसके लिए आवेदन करने संबंधी जानकारी दी जाए। प्रदेश में परीक्षा आयोजित करने हेतु 5 परीक्षा केन्द्र (सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मशाला, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंडी, बी.बी.एन.बी. सीनियर सैकेंडरी स्कूल सोलन तथा सीनियर सैकेंडरी स्कूल लालपानी (लडक़े) शिमला) बनाए गए हैं।

 

 

 

 

http://news.himachalnetwork.com/2017/11/28/addmission-in-sainik-school-sujanpur-test-on-7-jan/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here