रजत पदक विजेता वेटलिफ्टर द्वारा विधानसभा स्पीकर के साथ मुलाकात

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने आज हाल ही में नोएडा में हुयी कॉमनवैल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप- 2023 के दौरान वेटलिफ्टिंग में रजत पदक जीतने वाले बेमिसाल वेटलिफटर अमरजीत गुरू के साथ मुलाकात की। गाँव गुणाचौर ( एस. बी. एस. नगर) के रहने वाले राज कुमार के पुत्र अमरजीत गुरू ने पिछले 13 सालों से वेटलिफ्टिंग के क्षेत्र में पूरी लगन और हुनर स्वरूप शानदार प्रदर्शन किया है। अपनी सख़्त मेहनत और कामयाबी के नये आयाम छूने की निरंतर कोशिश के कारण वह देश के सर्वोच्च वेटलिफटरों में एक गौरमवयी स्थान प्राप्त करने में सफल रहा है। यहाँ पंजाब विधान सभा सचिवालय में हुई मीटिंग के दौरान स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने अमरजीत गुरू की कॉमनवैल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्राप्ति के लिए सराहना की। उन्होंने अमरजीत गुरू की खेल के प्रति वचनबद्धता की सराहना की और पंजाब के एक मेहनती नौजवान एथलीट को राष्ट्रीय स्तर पर चमकता देख कर मान प्रकट किया।

Advertisements

बातचीत के दौरान स. संधवां ने अमरजीत गुरू को उसके भावी यत्नों के लिए पूर्ण समर्थन और प्रोत्साहन देने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार अमरजीत गुरू जैसे प्रतिभाशाली एथलीटों को उत्साहित करने और उनको अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभरने के लिए ज़रुरी संसाधन मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। इस मौके पर नवांशहर के विधायक स. नछत्तर पाल भी उपस्थित थे। उन्होंने अमरजीत गुरू को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी की शानदार प्राप्ति ने न सिर्फ़ उसके परिवार और पैतृक शहर का नाम रौशन किया है बल्कि राज्य भर के नये खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here