रेंज अधिकारी ने तीन एकड़़ में पुरातन कम हो रहे आम,टाहली, आंवला, बहेड़ा व अन्य पौधे लगाने की शुरूआत की

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश कोमल मितल की अगुवाई में गांव पंचायत आलोवाल में वन विभाग रेंज अधिकारी हरियाना और ब्लाक विकास तथा पंचायत विभाग होशियारपुर-1 के सहयोग से गांव की पंचायती जमीन में वन उत्सव सावन महीना मनाते हुए पुरातन कम हो रहे आमों के बाग, टाहली, आंवला, बहेड़ा और नीम आदि के तीन एकड़ जमीन में वृक्ष लगाए गए।

Advertisements

इस अवसर पर आलोवाल के सरपंच गुरमिंदर सिंह, पंचायत मैंबर पलविंदर कौर, हरजीत कौर, मनजीत कौर समिती मैंबर, वन विभाग की तरफ से रेंज अधिकारी करनदीप सिंह ने आम के पौधे लगा कर वन उत्सव का उद्घाटन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here