खेल के क्षेत्र में पंजाब की बेटियां कर रही हैं प्रदेश का नाम रोशन: मंत्री जिंपा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाब की बेटियां जहां शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां हासिल कर रही हैं वहीं खेल के क्षेत्र में भी प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। सीनियर नेशनल किक बाक्सिंग चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक जीतने वाली होशियारपुर की रोशनी मरवाहा का सम्मान करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस बच्ची ने पंजाब किक बाक्सिंग एसोसिएशन की ओर से लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में करवाई इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 45 किलो किकलाइट भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपने मां-बाप व पंजाब का नाम रोशन किया है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि हमें ऐसी होनहार बच्चियों पर बेहद गर्व है। उन्होंने रोशनी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनको पूरी उम्मीद है कि वे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी कामयाबी हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार खेल को प्रफुल्लित करने के लिए दिन-रात काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इसके अंतर्गत उभरते खिलाडिय़ों को सभी जरुरी सुविधाएं व मौके प्रदान किए जा रहे हैं, ताकि वे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कामयाबी हासिल कर सकें। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश में खेल संस्कृति पैदा करने के लिए ‘खेडां वतन पंजाब दीयां’ के अंर्तगत प्रदेश में खेल मुकाबले करवाए गए हैं, जिनकी लोगों की ओर से भरपूर प्रशंसा की गई है। इस मौके पर नगर निगम के मेयर सुरिंदर कुमार व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here