एशियन गेम्स में चयन होने पर गांव चब्बेवाल के इलाका निवासियों ने पहलवान चीमा का किया सम्मान

चब्बेवाल(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: शाम धीर। गांव चब्बेवाल के नजदीकी गांव पट्टी के रहने वाले पहलवान नरिंदर सिंह चीमा को चीन में 23 सितंबर से लेकर 8 अक्तूबर के बीच आयोजित होने वाली एशियन गेम्स 2023 में भारत में चयन कमेटी द्वारा उनका चयन किया गया। जिस पर गांव निवासियों व इलाका निवासियों तथा गांव के दुकानदारों ने नरिंदर चीमा का स्वागत करते हुए उन्हें इसके लिए बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।

Advertisements

इस मौके पर पूर्व पार्षद व कांग्रेसी नेता सुदर्शन धीर ने नरिंदर चीमा को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि हमारे इलाके व पंजाब के लिए बहुत गर्व की बात है। धीर ने कहा कि पहलवान नरिंदर चीमा का एशियन गेम्स में चयन होने से बाकी युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी तथा इससे युवाओं को सीख लेनी चाहिए कि वह नशे से दूर रहकर खेलों के साथ जुड़े। इस अवसर पर पपल धीर व शाम धीर ने भी नरिंदर चीमा को बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सुखविंदर सिंह पन्नू, राजू, सूबेदार मिंटू मनियारी, जोगिंदजर कालिया, सरवन सिंह एएसआई, बलजीत सिंह, सतीश कुमार, जसवीर सैनी, डा. हरजीत सिंह, बबला धीर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here