खोजेवाल चर्च में दुःख निवारण सभा का आयोजन

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़), गौरव मढ़िया। द ओपन डोर चर्च खोजेवाला में गुरुवार, 27 जुलाई और रविवार, 30 जुलाई को दुःख निवारण सभा  का आयोजन किया गया, जिसके दौरान चर्च के मुख्य पास्टर  हरप्रीत देयोल ने प्रभु यीशु मसीह के नाम हज़ारो की गिनती में एकत्रित हुई संगत  के कष्टों का समाधान किया। इस दौरान  पास्टर  हरप्रीत देयोल ने संगत को प्रभु यीशु मसीह का संदेश दिया और संगत  को पवित्र जीवन जीने और सभी प्रकार के नशे की गिरफ्त में फंसे लोगों, बीमारों, असहायों और निःसंतान दंपत्तियों को नशे से मुक्ति दिलाने के लिए प्रभु यीशु मसीह के आगे प्राथना की । बेऔलाद जोड़ो को बच्चों के उपहार के लिए प्रभु यीशु मसीह के नाम पर विशेष प्रार्थना की गई।

Advertisements

आज प्रार्थना के दौरान अनगिनत लोगों ने प्रभु यीशु मसीह के नाम पर अपनी भयानक बीमारियों और दुश्मनों से छुटकारा पाया और बड़ी संख्या में नए आये लोगों ने अपने पापपूर्ण जीवन से पश्चाताप किया और अपना जीवन प्रभु यीशु मसीह को समर्पित कर दिया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में संगत ने एकत्रित होकर जीवन को सफल बनाया। इस मौके  पास्टर गुरशरण देयोल, अध्यक्ष संधावालिया, पास्टर  ऑगस्टिन, बिशप सैमुअल सोनी पीसीपीसी, पादरी धरमिंदर बाजवा पीसीपीसी, सचिव लखविंदर मट्टू पीसीपीसी, पादरी दीपक सलाहकार पीसीपीसी, युवा अध्यक्ष साबी कपूरथला पीसीपीसी के अध्यक्ष जय राम, पादरी संदीप, प्रबंधक राजविंदर, प्रबंधक सुच्चा मसीह, प्रबंधक मथुरा दास, लंबरदार मांगी राम, प्रबंधक बलविंदर कुमार, प्रबंधक राजिंदर कुमार, प्रबंधक बलविंदर बिट्टू, प्रबंधक राजेश कंबोज और कई अन्य सलाहकार भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here