विद्यार्थी बलिदानी मदनलाल की जीवनी बारे जानकारी प्राप्त करें व देश सेवा के लिए तत्पर रहें: प्रो. लक्ष्मीकांता चावला

senior bjp leader punjab

अमृतसर (द स्टैलर न्यूज़)। शहीद मदनलाल ढींगरा स्मारक समिति व माता कौशल्या कन्या समिति की ओर रविवार को गोलबाग स्थित शहीद मदनलाल ढींगरा स्मारक में 70 बच्चों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई। कार्यक्रम में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व श्री दुग्र्याणा तीर्थ कमेटी की अध्यक्ष प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद मदनलाल ढींगरा देश का वह बलिदानी बेटा था, जिसने लंदन में जाकर अंग्रेजों को लोहे के चने चबाए। इस बलिदानी की स्मृति में अमृतसर के गोलबाग में शहीद मदनलाल ढींगरा स्मारक का निर्माण किया गया है।

Advertisements

यहां बलिदानी से जुड़ी कई वस्तुएं रखी जाएंगी। 17 अगस्त को बलिदानी ढींगरा का बलिदान दिवस है। इस कार्यक्रम में पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित शामिल होंगे। प्रो. चावला ने विद्यार्थियों से कहा कि वे बलिदानी मदनलाल के जीवन के बारे में जानकारी प्राप्त करें और देश सेवा के लिए तत्पर रहें। इस मौके पर शहीद मदनलाल ढींगरा स्मारक समिति के प्रधान डा. राकेश शर्मा पवन कुंदरा, माला चावला, पीके गोयल, किशोर चड्ढा, प्रो. ललित आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here