विरासत-ए-खालसा, दास्तान-ए-शहादत और गोल्डन टैंपल प्लाज़ा सैलानियों के लिए फिर से खुले

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के पर्यटन और सांस्कृतिक मामलों के विभाग अधीन आते श्री आनन्दपुर साहिब में अजायब घर विरासत-ए- खालसा, श्री चमकौर साहिब में दास्तान-ए-शहादत और अमृतसर में गोल्डन टैंपल प्लाज़ा छिमाही रख-रखाव के मद्देनज़र 24 से 31 जुलाई तक सैलानियों के लिए बंद रखे गए थे। ये म्युज़ियम 01 अगस्त से सैलानियों के लिए फिर से खुल गए हैं। 

Advertisements

इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त अजायब घरों को हर साल की तर्ज़ पर जनवरी और जुलाई के अतिंम सप्ताह में सैलानियों के लिए बंद रखा जाता है, ताकि इनकी मुरम्मत और रख-रखाव सम्बन्धी काम किए जा सकें। उन्होंने कहा कि इस संबंधी ज़रूरी मुरम्मत और रख-रखाव के काम पूरे कर लिए गए है। ये अजायब घर अब सैलानियों के लिए फिर से खोले गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here