नशा तस्करी मामले में महिला रज्जी सहित 2 गिरफ्तार, सरबजीत फरार

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। थाना टांडा में दर्ज नशा स्मगलिंग के 2 अलग-अलग मामलों में एक महिला सहित 2 लोगों को नशे सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार महिला की पहचान रज्जी निवासी चोटाला व नौजवान की पहचान अमनदीप सिंह फिद्दु पुत्र अजमेर सिंह निवासी बुढ़ी पिंड थाना टांडा के रूप में हुई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी हरगुरदेव सिंह ने बताया कि पिछले दिनों थाना टांडा में नशा तस्करी के संबंध में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे और एक महिला सहित 5 लोगों को नशे के साथ अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया गया था।

Advertisements

थाना प्रभारी ने बताया कि पिछले हफ्ते गांव चोटाला के सरपंच ने नशा बेचने आए तीन नौजवानों को नशे समेत ठीकरी पहरे दौरान पकडक़र टांडा पुलिस के हवाले किया था। टांडा पुलिस की ओर से उक्त तीन नौजवानों से पूछताछ दौरान नौजवानों ने एक महिला रज्जी का नाम बताया था जोकि नशा तस्करी करती है। एएसआई अमरजीत सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान उक्त महिला रज्जी को 10 ग्राम नशीले पदार्थ समेत गांव चोटाला के नजदीक से गिरफ्तार किया है।

इसी तरह 29 जनवरी को मोटरसाइकिल सवार सहित एक महिला व एक नौजवान को नशे के साथ गिरफ्तार करके नशा सप्लाई करने संबंधी मामला दर्ज किया गया था। टांडा पुलिस की ओर से उक्त आरोपियो से पूछताछ दौरान सरबजीत सिंह साबी रसूलपुर व अमनदीप सिंह फिद्दु का नाम नशा सप्लाई करने संबंधी सामने आया था। एएसआई अमरजीत सिंह ने पुलिस पार्टी समेत जाजा चोंक टांडा में नाकाबंदी दौरान अमनदीप सिंह फिद्दु को 105 ग्राम नशीले पदार्थ समेत गिरफ्तार कर लिया जबकि सरबजीत सिंह अभी फरार है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियो को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल करके इस संबंधी और पूछताछ की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here