दोनों पक्षों और देशहित में श्रीराम जन्मभूमि पर आया फैसला: ठाकुर लक्की सिंह

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बाबा श्रवण नाथ जी के मंदिर जनौड़ी में माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा श्रीराम जन्मभूमि पर दिए गए फैसले के स्वागत में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की तरफ से भंडारा लगाया गया और बाबा जी के श्री चरणों में नतमस्तक होकर श्रद्धालुओं ने विश्व शांति की कामना की। इस मौके पर विशेष तौर से पहुंचे श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश महासचिव ठाकुर लक्की सिंह ने सभी देश वासियों और विदेशों में बसे भारतीयों को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले की बधाई देते हुए कहा कि यह फैसला हमारी भावनाओं का सम्मान है।

Advertisements

फैसला आने की खुशी में बाबा श्रवण नाथ जी के दरबार में करवाया भंडारा

अदालत ने भगवान श्री राम से जुड़ी हमारी भावनाओं और आस्था का मान बढ़ाते हुए मुस्लिम भाईचारे का भी सम्मान रखा है तथा उन्हें 5 एकड़ जमीन दिए जाने का जो प्रावधान किया है उसमें यकीनन तौर पर दोनों पक्षों का हित है। यह समय हमें इस मामले पर अधिक बहस न करके भविष्य को संवारने का है तथा दोनों पक्षों से जुड़े तमाम लोगों को अब इससे जुड़ी किसी भी तरह की भडक़ाऊ बातों में नहीं आना चाहिए। ऐसा करके हम आपसी भाईचारे को और मजबूत बना सकते हैं, जोकि हम सभी व देश के लिए हितकारी है। ठाकुर लक्की सिंह ने फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट और भारत सरकार का धन्यवाद किया। इस मौके पर मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान रुप सिंह, चेयरमैन अशोक डडवाल, कोषाध्यक्ष नरिंदर शर्मा, लखन लाल, अजमेर, कुलदीप, संजीव ठाकुर सोनू, मनोहर लाल, समीर, सुजेश शर्मा, साहिल, विक्की, बोबी, जोनी, तूषार, हरमन, राम मूर्ति, कल्याण डडवाल, फतेह सिंह व राजू आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here