रेलवे मंडी स्कूल: लडक़ों व लड़कियों में करवाए गए दस्तारबंदी मुकाबले, रमनदीप कौर ने हासिल किया दूसरा स्थान

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी होशियारपुर की छात्राएं प्रिंसिपल ललिता रानी की अगुवाई में हर तरफ अपना नाम रोशन कर रही हैं। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित रूपनगर में दस्तारबंदी मुकाबले करवाए गए। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी की होनहार छात्रा 12वीं कक्षा की रमनदीप कौर ने दस्तारबंदी मुकाबलों में पूरे पंजाब में दूसरा स्थान हासिल किया। मुकाबले की खास बात यह रही की यह प्रतियोगिता लडक़ों एवं लड़कियों के बीच सांझे तौर पर करवाई गई।

Advertisements

छात्राओं का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। प्रिंसिपल ललिता रानी ने बताया कि रमनदीप कौर पढ़ाई के साथ-साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। इससे पहले रमनदीप कौर ने चित्रकारी, शब्द गायन मुकाबलों में राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपना नाम बनाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें रमनदीप से पढ़ाई के क्षेत्र में भी ऐसे ही मेहनत से आगे बढ़ते रहकर अपना नाम कमाने की आशा है। प्राध्यापक बलवीर सिंह ने रमनदीप को इन प्रतियोगिताओं में आगे बढऩे के लिए मेहनत करवाई तथा छात्रा की हौंसला अफजाई की। इस अवसर पर इकबाल कौर, गौरव, नीलम शर्मा आदि सहित स्कूल स्टाफ भी मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here