सीएचसी भोल कलोता को मिला स्वच्छता के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार

तलवाड़ा ( (द स्टैलर न्यूज़), प्रवीन सोहल सीएचसी भोल कलोता को स्वच्छता के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार मिला है। पंजाब सरकार द्वारा राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कायाकल्प स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक उच्च स्तरीय टीम ने भोल कलोता अस्पताल का निरीक्षण किया था। इसमें साफ सफाई, व्यवस्था तथा संक्रमण नियंत्रण की जांच की गई थी।

Advertisements

इस उच्च स्तरीय टीम द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में सरकारी अस्पताल भोल कलोता को सम्मान के लिए चुना गया था। स्वास्थ्य मंत्री डॉ:बलबीर सिंह द्वारा विभिन्न श्रेणियों में दिए गए पुरस्कार बाद में डीसी होशियारपुर कोमल मित्तल द्वारा जिला स्तर पर वितरित किए गए जहां भोल कलोता अस्पताल की एस.एम.ओ इंचार्ज डॉ: अनुपिंद्र कौर मठौण को डी.सी होशियारपुर द्वारा सिविल सर्जन डॉ: बलविंदर व सहायक सिविल सर्जन डॉ: पवन कुमार इत्यादि की मौजूदगी में जिले में द्वितीय स्थान पर आने के लिए सम्मानित किया गया।

सम्मान हासिल करने के बाद भोल पहुंचने पर समूह स्टाफ द्वारा डॉक्टर अनुपिंद्र का स्वागत किया गया। डॉ: अनुपिंद्र ने पुरस्कार समूह स्टाफ को समर्पित करते हुए कहा कि यह सब उनके समर्पण, सहयोग और टीम भावना का नतीजा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की पूरी टीम सरकारी सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए गंभीरता से प्रयास कर रही थी इस अवसर पर डॉ राजेंद्र कुमार (डेंटल विशेषज्ञ), डॉ विशाल धरवाल (मेडिकल अफसर), स्टाफ नर्स मीना, नरेन्द्र , प्रवीण, लैब सहायक प्रभात रश्मि, मनोरमा, फार्मेसी अफसर अमर ज्योति, विनय कुमार ,मीनू संतोष ,पवन कुमार, प्रमिला, राजेश इत्यादि हाजिर थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here