निम्मा वाला स्कूल के विद्यार्थियों ने सैनिकों के सम्मान में गायी कविता और उनको समर्पित बनाई कलाकृतियां

सुल्तानपुरा (द स्टैलर न्यूज़)। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के प्रयासों से और पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग की पहल से सैनिकों को समर्पित वीरगाथा 3.0 प्रोजेक्ट के तहत जिले के सभी स्कूलों में 30 सितंबर 2023  4 केटेगरी में गतिविधियां करायी जा रही है इस बात की जानकारी वीर गाथा प्रोजेक्ट के जिला नोडल सतिद्र सचदेवा एवं सुनील कुमार वर्मा द्वारा दी गई है कि जिले के सभी स्कूलों द्वारा इसमे बड़े उत्साहपूर्ण माहौल में विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया जा रहा है और कक्षा अनुसार बनाई गई केटेगरी अनुसार स्कूल मुखी और स्कूल नोडल अध्यापकों के सहयोग लगभग सभी बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है ,पोर्टल पर हरेक स्कूल 4 प्रविष्टियां ही अपलोड करेगा

Advertisements

इससे ज्यादा नहीं इसी के चलते ब्लॉक फाजिल्का-2 के शहरी क्षेत्र के स्कूल आज सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल सुल्तानपुरा के नोडल अध्यापक निशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने भारत सरकार के इस सैनिकों को समर्पित वीरगाथा 3.0 प्रोजेक्ट के तहत कविता लेखन/कविता गायन और पेंटिंग 3 गतिविधियों को सफलतापूर्वक पूर्ण किया वीरगाथा 3.0 प्रोजेक्ट के स्कूल नोडल इंचार्ज अध्यापक अग्रवाल ने कहा कि हमारे जिला शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारियों सहित ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार के निर्देशों एवं सुल्तानपुरा स्कूल की मुख्य अध्यापिका शालू अगुवाई में गतिविधियां स्कूल में करवायी गयीं

,फिर निर्देश अनुसार उन्हें भारत सरकार के ‘माइ गॉव ईन’ पोर्टल पर निर्धारित एंट्रियों को अपलोड किया गया है जिसमें हमारे स्कूल के विद्यार्थियों मानसी/ सुरजीत सिंह, हरनूर/ शाम लाल , मानसी शर्मा/ लक्की शर्मा और हरमन कंबोज/बलविंदर कम्बोज द्वारा कविता लेखन एवं कविता गायन आदि में अतुलनीय प्रदर्शन किया है जिसके चलते भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के द्वारा उक्त सभी 4 विद्यार्थियों को वीर गाथा प्रोजेक्ट में भागीदारी सर्टिफिकेट ऑनलाइन ही जारी कर दिए गए जो कि बच्चों को मॉर्निंग असेंबली में बच्चों को प्रदान किए जाएंगे ताकि बाकी विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिल सकेजिसमें  स्कूल के टीपी शिक्षार्थी कामना शर्मा एवं वन्दना काम्बोज ने सहयोग किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here