चिप वाले स्मार्ट मीटर का पुरजोर विरोध करने के लिए संगठन करेंगे बड़ा संघर्ष

मुकेरियां (द स्टैलर न्यूज़)। संवाद सहयोगी हल्का मुकेरियां के भंगाला में पंजाब किसान मजदूर, निहंग सिंह और भाईचारा संगठनों की मीटिंग हुई  जिसमें प्रधान बलकार सिंह मल्ली, जतिंदर सिंह कालरा, ओंकार सिंह पुराना भंगाला, अशोक महाजन भंगाला, मा स्वर्ण सिंह, जत्थेदार बाबा गुरदेव सिंह  नेताओं के नेतृत्व बैठक हुई जिसमें उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि विगत 4 तारीख को सभी संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल, पंजाब राज्य बिजली निगम के एक्सियन मुकेरियां से मिला था और चिप वाले स्मार्ट मीटर नहीं लगाने के संबंध में के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की थी। बिजली विभाग, पंजाब और केंद्र सरकार को अवगत करवाया। जिसका मांग पत्र एक्सियन मुकेरियां को भी दिया गया। और बिजली अधिकारी संगठनों की मांगों को अपने वरिष्ठ अधिकारियों और सरकार तक मांगों को पहुंचाने पर सहमत हुए।

Advertisements

पत्र मिलने के कुछ घंटे बाद मुकेरियां के पास के गांव महुउलदीनपुर के बलजिंदर सिंह के घर बिजली कर्मचारियों ने जबरन एक चिप वाला स्मार्ट मीटर लगाने की कोशिश की, जिससे मीटर कुछ टूट गया।एक दिन पहले संगठनों ने उस घर से उतारकर बिजली पावरकाम के कार्यलय मुकेरियां में जमा करवाया था। अब बिजली कर्मचारी ने परिवार को धमकी भी दी कि चिप मीटर नहीं लगाओगे तो केस हो जाएगा, बिजली कर्मियों की दबंगई के खिलाफ रोष स्वरूप सभी संगठन एकत्रित होकर 14 तारीख को मुकेरियां शहर में बड़ा विरोध मार्च निकालने का एलान किया है।

किसान नेताओं ने कहा कि मणिपुर में बेटियों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले गुंडों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए क्रिश्चयन फ्रंट की और से पंजाब ने 9 अगस्त को पंजाब बंद का आह्वान किया है। सभी किसान मजदूर, निहंग सिंह संगठनों, जन कल्याण संगठनों ने पुरजोर समर्थन करने की घोषणा की। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहा पंजाब, किसान मजदूर हितकारी सभा पंजाब, दल पंथ शिरोमणि भगत धन्ना जी तरना दल पंजाब, बाबा बुड्ढा जी ग्रंथी सभा पंजाब, नौजवान किसान मजदूर वेलफेयर सोसायटी पंजाब, जम्हूरियत किसान सभा पंजाब, कुल हिंद किसान सभा पंजाब, पगड़ी संभाल जट्टा लहर, पगड़ी संभाल लहर‌ से कुलविंदर सिंह मंझपुर, राजकुमार जंडवाल, बलजिंदर सिंह महुउलदीनपुर मुकेरियां, ओंकार सिंह धामी, सुरजीत सिंह बिल्ला भंगाला, विजय कुमार बहिबलमंज, अर्जन सिंह काजला, बलदेव सिंह बिट्टू महमूदपुर बटाला, जसप्रीत सिंह, थोरो राम, जुगल किशोर ठाकुरद्वारा मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here