गांवों का सीवरेज शहरी लाइन से जोडऩे की बजाए गांवों के लिए अलग से ट्रीटमैंट प्लांट लगाया जाए: हरीश आनंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम की तरफ से हाउस में गांव बजवाड़ा एवं किला बरुन की सीवरेज लाइन शहरी मेन साइन से जोडऩे के फैसले पर एक विशेष बैठक बुलाकर हाउस को इस पर पुन: विचार करना चाहिए। यह बात जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष हरीश आनंद ने यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि मौके की सरकार ने यह फैसला लेने से पहले शायद न तो शहर का मास्टर प्लान देखा लगता है और न ही म्युनिसिपल व कारपोरेशन एक्ट ही पढ़ा होगा।

Advertisements

अगर उसने इसकी जानकारी ली होती तो शायद वह इतना बड़ा फैसला न लेती। हरीश आनंद ने कहा कि शहर में पहले से ही सीवरेज की समस्या से लोगों को अकसर जूझना पड़ रहा है तथा ऐसे में गांवों की सीवरेज लाइन इसमें जोडऩे से समस्या और भी विकराल रुप धारण कर जाएगी। निगम को पहले शहरी क्षेत्र की सीवरेज व्यवस्था को सुचारु बनाने के प्रयास करने चाहिए थे, उसके बाद गांवों के बारे में सोचती।

अगर गांवों को सीवरेज सुविधा देनी ही है तो गांवों के लिए अलग से ट्रीटमैंट प्लांट लगाकर एक दो ही क्यों बल्कि अन्य गांवों को भी इसका लाभ दिया जाना चाहिए। लेकिन इस फैसले में कोई राजनीतिक व निजी स्वार्थ दिखाई दे रहा है, जिसके चलते करोड़ों रुपये खर्च करके शहर वासियों की समस्याएं बढ़ाने का फैसला ले लिया गया है। हरीश आनंद ने जिलाधीश-कम-निगम कमिशनर कोमल मित्तल से अपील की कि वह इस फैसला पर पुन: विचार करें तथा गांवों का सीवरेज का पानी शहरी क्षेत्र में जोडऩे की बजाए गांवों के लिए अलग से ट्रीटमैंट प्लांट बनाने के प्रोजैक्ट पर काम करना सुनिश्चित बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here