जूनियर ग्रुप में आजादी अवैन्जर्स दसूहा व सीनियर ग्रुप में इन्डिपैन्डैन्स आइकान्स होशियारपुर ने मारी बाजी, जीती ट्राफी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वासल एजुकेशन शिक्षा क्षेत्र में एक अग्रणी शैक्षिणिक संगठन है। वासल एजुकेशन द्वारा आईवी वाई स्कूल जालंधर, कैम्ब्रिज इण्टरनैशनल स्कूल दसुहा तथा जैम्स कैम्ब्रिज इण्टरनैशनल स्कूल होशियारपुर के छात्रों के लिए सुदेश वासल आडिटोरियम मे क्विज़ कुवैस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें विश्व विख्यात क्विज़ मास्टर मुरली पिल्ले ने बच्चों की बुद्धि को परखते हुए बखूबी क्विज़ का संचालन किया। मुरली पिल्ले देश विदेश में 300 से ज्यादा क्विज़ का आयोजन कर चुके है। मौके पर वासल एजुकेशन के सीईओ राघव वासल तथा डायरैक्टर अदिति वासल भी उपस्थित थे।

Advertisements

कार्यक्रम का आगाज़ ज्योति प्रज्वलित कर किया गया। क्विज़ मास्टर मुरली पिल्ले ने जुनियर तथा सीनियर दो भागों में क्विज़ करवाई। दोनों भागों में हरेक स्कूल  की दो दो टमिों यानी कुल छे छे टीमों ने भाग लिया। टीमों को इन्डिपैन्डैन्स आइकान्स, आजादी अवैन्जर्स, ट्राई कलर टाइटन्स, सैफरान स्ट्राइकर्स, वन्दे मातरम तथा तिरंगा ट्रूपर्स नाम दिए गए थे। क्विज़ मास्टर  ने अपने शानदार करियर तथा अनुभव को स्तयार्थ करते हुए क्विज़ मास्टर ने प्रतिभागियों को बहुत सहजता से सवाल जवाब क्रम में बाँधे रखा।

प्रतिभागियों को बहुत ही रोचक ढंग से देशभक्ति, इतिहास,साइंस, जन जीवन, करंट अफेयर्स से जुड़े प्रशन पूछे गए। बज़र राऊँड में छात्रों ने उत्सुकता से भाग ले कर जवाब दिए।आडिटोरियम मे बैठे छात्र श्रोताओं के लिए भी सवालों का सिलसिला रखा गया , जवाब देकर जीतने वाले छात्रों को उपहार दिए गए।

वासल एजुकेशन के चेयरमैन  संजीव वासल ने कहा कि भविष्य के लीडर्स तथा कामयाब, बेहतर इंसान बनाने के लिए वचन बद्ध वासल एजुकेशन हमेशा नए मौके देने के लिए आगे रहता है। यह क्विज़ कुवैस्ट भी इसी  का एक हिस्सा था इससे छात्रों का आत्मसम्मान बढेगा तथा वे आगे चलकर विश्वास पूर्ण अपने ज्ञान तथा बुद्धि से समाज का सामना कर सकेंगें। अंत में जुनियर ग्रुप की विजेता टीम आजादी अवैन्जर्स कैम्ब्रिज इण्टरनैशनल स्कूल दसूहा तथा सीनियर ग्रुप में इन्डिपैन्डैन्स आइकान्स जैम्स कैम्ब्रिज इण्टरनैशनल स्कूल होशियारपुर के छात्रों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया तथा हरेक प्रतिभागी को सर्टिफिकेट देकर उनकी हौसला अफज़ाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here