दीवाली से पहले एनएचएम कोविंड-19 कर्मियों को मिलेगा रोजगार, मंत्री डा. बलबीर ने दिया आश्वासन: राजविंदर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एनएचएम कोविड-19 मैडीकल तथा पैरामैडीकल वालंटियर्स के प्रदेश अध्यक्ष राजविंदर सिंह तथा सचिव चमकौर चन्नी ने कर्मियों की मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री डा. बलबीर सिंह से भेंट की और उन्हें मांगों से अवगत करवाया।

Advertisements

इस मौके पर प्रधान राजविंदर सिंह ने बताया कि 7 अगस्त को पटियाला में यूनियन द्वारा प्रदर्शन किया गया था, जिसके बाद प्रशासन ने मंत्री से बैठक करवाने का समय दिया था। उन्होंने बताया कि बैठक में मंत्री डा. बलबीर सिंह ने आश्वासन दिया है कि दीवाली से पहले उन्हें रोजगार दे दिया जाएगा। मंत्री जी के आश्वासन से कर्मियों के चेहरे पर नई खुशी आई है।

इसके साथ ही पदाधिकारियों ने कहा कि अगर सरकार ने अपनी कही बात को पूरा न किया तो इससे जहां कर्मी खुद को ठगा सा महसूस करेंगे वहीं उन्हें पुन: संघर्ष की राह पर अग्रसर होने को मजबूर होना पड़ेगा। इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता गुरप्यार सिंह, जिला प्रधान रीतू रानी लुधियाना तथा गगनदीप सिंह धूरी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here