डीएवी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर समारोह किया गया आयोजित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल होशियारपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के सदस्य तथा शहर के वरिष्ठ वकील एडवोकेट एचएस सैनी थे। इस अवसर पर एडवोकेट सैनी ने राष्ट्रीय झंडा लहराया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सैनी ने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है कि जिस स्कूल से उन्होंने शिक्षा प्राप्त की इस स्कूल में उन्हें मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अवसर मिला है।

Advertisements

अपने वक्तव्य में उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने अच्छे नागरिक बनने और देश सेवा के लिए समर्पित भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराने का अवसर प्रदान करने के लिए डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार व सचिव प्रिंसिपल डीएल आनंद का धन्यवाद किया।

स्कूल के प्रिंसिपल राजेश कुमार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व से परिचित कराते हुए देश सेवा के लिए तत्पर रहने को प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया जिसमें देशभक्ति गीतों पर कोरियोग्राफी नृत्य तथा गीत प्रस्तुत किए गए। स्कूल के अध्यापक रघुराज वर्मा ने प्रसिद्ध गीत ए मेरे वतन के लोगो गाकर माहौल को देश भक्ति के रंग में रंग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here