माता चिंतपूर्णी के नवरात्रों के शुभ अवसर पर धनवंतरी वैद्य मंडल का चिकित्सा शिविर शुरू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सावन माह के मेला माता चिंतपूर्णी के नवरात्रों के शुभ अवसर पर धनवंतरी वैद्य मंडल की तरफ से पांच दिवसीय निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर वैद्य सुमन कुमार सूद की अध्यक्षता में चौहाल में शुरू हुआ। जिसका उदघाटन सेठ तिलक राज गुप्ता, वैद्य परछोत्तम शर्मा एवं वैद्य बलजिंदर राम ने मिलकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि धन्वंतरी वैद्य मंडल वैद्य सुमन कुमार सूद की देखरेख में पिछले लंबे समय से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इससे पवित्र सेवा का और कोई काम नहीं हो सकता। दूर-दूर से माता के दरबार से जाने वाले लोगों की सेवा में बिताया गया एक एक पल पुण्य का भागी होता है। इस मौके पर प्रधान सुमन कुमार सूद ने कहा कि धनवंतरी वैद्य मंडल का एकमात्र उद्देश्य लोगों की सेवा के साथ-साथ आयुर्वेद का प्रचार व प्रसार करना है। इस मौके पर वैद्य मंडल के सदस्यों द्वारा मरीजों की जांच कर दवाइयां दी गईं।

कैम्प में मनप्रीत कौर, इंद्रजीत कौर, परमिंदर कौर,मनजीत कौर, शमशेर सिंह,तरुण कुंद्रा, निर्मल लोई, हरविंदर कुमार, अजमेर सिंह परमजीत हरदेवल सिंह, चारु वालिया, बलजीत कुमार, धर्मेंद्र सिंह, इकबाल सिंह, बलजिंदर राम, नितिन बाली, अजय कुमार, हैप्पी चमनलाल, नीरज, दीपक, सर्वजीत कौर, गुरिंदर गिल आदि वैद्यों ने सेवा कर हाजरी लगवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here