जे.सी.टी. होशियारपुर ने जीता श्री मनमोहन थापर टी-20 क्रिकेट टूर्नामैंट

– जे.सी.टी फगवाड़ा को 12 रन से हराकर किया ट्राफी पर कब्जा-
रिपोर्ट: समीर सैनी।
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री मनमोहन थापर टी-20 क्रिकेट टूर्नामैंट 2017 के मैच जे.सी.टी. के खेल मैदान में करवाया गया। इस मौके पर मुख्यातिथि के तौर पर जे.सी.टी. की डायरैक्टर (एच.आर.) प्रिया थापर मौजूद हुई। इस मौके पर टूर्नामैंट का उदघाटन जे.सी.टी. के बिजीनैस हैड कमल भसीन ने विशेष तौर पर उपस्थित होकर किया। टूर्नामैंट का फाइनल मैच जे.सी.टी. चौहाल व जे.सी.टी फगवाड़ा के मध्य खेला गया। जे.सी.टी. चौहाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 19 ओवर में 108 रन बनाए। जे.सी.टी. फगवाड़ा की टीम 19 ओवर में 96 रन पर आल आऊट हो गई और इस प्रकार यह मैच जे.सी.टी. होशियारपुर के नाम रहा। इस मैच में बढिय़ा प्रदर्शन करते हुए मैन ऑफ दा मैच ‘विशाल भारद्वाज’, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ‘हरीश’ तथा सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज ‘हेमराज’ तथा मैन ऑफ दा सीरिज ‘अभिमन्यू’ को चुना गया। इस मैच में ‘अशोक शर्मा’ ने गेंदबाजी का बढिय़ा प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में मात्र आठ रन देकर 3 विकेट लिए। .

Advertisements


इस अवसर पर मैडम प्रिया थापर ने खिलाडिय़ों को जीत की बधाई देते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी प्रकार खेल मुकाबलों में भाग लेने और दूसरों को भी खेलों के प्रति प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने विजेता टीम व उपविजेता टीमों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर कमल भसीन ने टीमों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों से व्यक्ति के भीतर अनुशासन और लीडरशिप के गुणों का संचार होता है। उन्होंने कहा कि जे.सी.टी. द्वारा खेल मुकाबलों के आयोजनों के माध्यम से युवाओं, बच्चों व बड़ों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जाता है। इस मौके पर राहुल शर्मा (वी.पी. प्लाट जे.सी.टी), रजनीश सूद (वी.पी. अकाऊंट), राज मोहन सिंह, जे.एम. मित्तल, विपल कटोच, के.ए. खान, कमलप्रीत शर्मा, सुनील शर्मा, राकेश विजय,अशोकदीप शर्मा, आत्म सूद, एस.के. केजरीवाल, राजन शर्मा, सतवंत पटियाल, राजीव त्रिपाठी, प्रेम बिछत व अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here